Connect with us

वाराणसी

कोटवां मे विजयदशमी भव्य देवी जागरण सकुशल संपन्न

Published

on

रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह

वाराणसी| असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक पर्व आज रविवार को कोटवा में बड़ी धूमधाम से मनाया गया जहां भगवान श्री राम द्वारा रावण का वध किया गया इस मेले में श्री राम प्रभु द्वारा अपने भक्त हनुमान जी के साथ मिलकर लंका पर विजय हासिल किए। कोटवां के रामलीला मैदान में आयोजित मेले में प्रधान एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए मेले में हजारों की संख्या में भीड़ दिखी छोटे-छोटे बच्चे माताएं बहने खरीदारी करते हुए दिखे और झांकी भी निकली। मेले में पुलिस प्रशासन भी काफी संख्या में दिखी। इस अवसर पर विजयदशमी समाप्त होने के उपरांत रात को भरत मिलाप राजगद्दी जागरण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य रुप से अमलेश शुक्ला गायक कलाकार अपने टीम के साथ अच्छे अच्छे भजन सुनाएं और जयकारे भी लगाया हर हर महादेव जय श्री राम के नारे से भक्त गढ़ काफी प्रसन्न हुए इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजू सिंह धर्मेंद्र उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह हरिराम सिंह देवता सिंह अश्वनी सिंह मनोकामना सिंह शारदा उपाध्याय मोनू डा प्रदीप सोनू छोटू दीपकऔर सारे कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे इस मौके पर सीओ सदर विद्युत सक्सेना चौकी प्रभारी कोटवां कुलदीप मिश्रा राकेश चौहान पवन पांडे को कोटवा रामलीला समिति द्वारा अंग वस्त्र रामायण देकर सम्मानित किया गया । मेले में काफी मात्रा में फोर्स के साथ महिला पुलिसकर्मी मौजूद रही।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page