वाराणसी
कोटवां चौकी पर मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव, भंडारा में भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद

वाराणसी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व रविवार को कोटवां पुलिस चौकी पर भक्तिमय वातावरण में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर चौकी परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया था और पूरे आयोजन में श्रद्धा और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस मौके पर क्षेत्र के लोग पर प्रसाद ग्रहण किये।
कार्यक्रम में कोटवां चौकी के समस्त पुलिसकर्मी, क्षेत्रीय ग्रामवासी और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय गायक कलाकारों ने सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी निकिता सिंह भी मौजूद रहीं। चौकी प्रभारी पवन कुमार ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए उनके सहयोग और उपस्थिति के लिए आभार प्रकट किया।
समारोह के अंत में प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें क्षेत्रवासियों ने श्रद्धा भाव से भाग लिया। संपूर्ण आयोजन शांतिपूर्ण और अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें लोहता और कोटवां क्षेत्र की जनता की भागीदारी उल्लेखनीय रही।