अपराध
कैण्ट पुलिस को मिली सफलता ,चोरी का टैबलेट समेत चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
क्राइम टीम की रही अहम भूमिका
वाराणसी: मिर्जापुर की रहने वाली युवती का टैबलेट कल टेम्पो में चोरी हो गया था ,लिखित तहरीर पर मुकदमा दर्ज होने के बाद चौकी प्रभारी नदेसर एवम् कैण्ट की क्राइम टीम ने कमाण्ड सेन्टर के सीसीटीवी फुटेज की सहायता से घटना के 24 घण्टे के भीतर नदेसर इलाके से अभियुक्त सुनील यादव निवासी सैदपुर गाजीपुर को माल मशरुका समेत गिरफ्तार कर लिया|
गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी नदेसर अखिलेश वर्मा संग क्राइम टीम के उप निरीक्षक हिमांशु त्रिपाठी सहित टीम की अहम भूमिका रही|
Continue Reading