Connect with us

वाराणसी

कैंसर पीड़ित ने लगाई मदद की गुहार, एमएलसी अशोक धवन ने विधायक निधि से की 75 हजार की सहायता

Published

on

रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला

वाराणसी। आर्थिक तंगी से जूझ रहे कैंसर पीड़ित एक मरीज ने विधान परिषद सदस्य अशोक धवन से अपने बेहतर इलाज के लिए गुहार लगाई थी। जिसके बाद एमएलसी अशोक धवन पीडि़त की मदद के लिए तुरंत आगे आए और अपने विधायक निधि से 75 हजार रुपये की सहायता कर एक मिसाल कायम की। दरअसल, शिवपुर के मेहता नगर निवासी अशोक कुमार शर्मा, जो एक निजी कंपनी में कार्यरत है। जिन्हें एक साल पहले गले में तकलीफ शुरू हुई थी। जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर जांच के बाद उन्हें पता चला की कैंसर है। बीमारी का पता चलते ही परिवार के लोग बेहद चिंतित हो गए।आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर होने के कारण इलाज कराना असम्भव लगने लगा। इस बीच परिजनों ने आर्थिक सहायता के लिए कई जनप्रतिनिधियों का दरवाजा खटखटाया और गुहार लगाई। लेकिन हर दरवाजे से निराशा ही हाथ लगी।

हताश, परेशान व चिंतित परिजनों ने अंत में एमएलसी अशोक धवन से संपर्क किया और अपनी पूरी व्यथा सुनाई। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ चिकित्सकों का कहना है कि यदि अविलंब इनका ऑपरेशन हो जाए तो जान बच सकती है। अशोक धवन ने पीड़ित परिवार की बात सुनने के बाद बगैर एक पल गंवाए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए पत्र लिखा कि मेरे विधायक निधि से अविलंब 75 हजार की धनराशि महामना मदन मोहन मालवीय कैंसर हॉस्पिटल के नाम से अवमुक्त कर दिया जाए, जिससे अशोक कुमार शर्मा का ऑपरेशन अविलंब हो सके।

धवन ने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि इलाज अच्छी तरह करवाइए। आगे भी जरूरत पड़ी तो मैं हर सम्भव सहायता करूंगा। परिजनों ने इसके लिए अशोक धवन का आभार प्रकट किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page