Connect with us

गाजीपुर

केला व मिर्च की फसल का बीमा कराने की अंतिम तिथि घोषित

Published

on

गाजीपुर। जिला उद्यान अधिकारी ने जनपद के किसानों को खरीफ 2025 गौराम के तहत केला और मिर्च की फसलों के बीमा की अंतिम तिथि की जानकारी दी है। केला फसल का बीमा 15 जुलाई तक जबकि मिर्च फसल का बीमा 31 जुलाई 2025 तक कराया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि यह योजना स्वैच्छिक आधार पर लागू है और जनपद गाजीपुर के लिए एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी को नामित किया गया है। केला फसल के लिए बीमा प्रीमियम 7500 रुपये प्रति हेक्टेयर और मिर्च फसल के लिए 2500 रुपये प्रति हेक्टेयर निर्धारित किया गया है।

बीमा कराने के लिए किसानों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी, मोबाइल नंबर और स्वप्रमाणित बुवाई प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। किसी भी जानकारी के लिए किसान बीमित कम्पनी के कर्मचारी राजीव रंजन (मो. 9507308512) अथवा क्लस्टर मैनेजर सुशील कुमार तिवारी (मो. 7067279809) से संपर्क कर सकते हैं।

फसल बीमा से जुड़ी शिकायतें भारत सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 14447 पर दर्ज कराई जा सकती हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa