Connect with us

चन्दौली

केन्द्रीय ब्राह्मण महासभा की बैठक में क्षेत्रवाद का विरोध, एकता की ली गई शपथ

Published

on

गरीब व असहाय ब्राह्मणों के सहयोग हेतु समाज को संगठित करने का संकल्प

डीडीयू नगर (चंदौली)। स्थानीय श्रीराम जानकी (गड़ेरिया) मंदिर प्रांगण में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय ब्राह्मण महासभा जनपद इकाई चंदौली की आवश्यक बैठक कार्यकारी अध्यक्ष श्रीधर उपाध्याय की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में वक्ताओं ने समाज की एकजुटता पर चर्चा करते हुए वार्ड स्तर एवं गांव स्तर पर संगठन की रूपरेखा तैयार करने पर बल दिया। इस दौरान कुछ सदस्यों ने क्षेत्रवाद को लेकर कड़ा विरोध जताया और ब्राह्मण समाज को संगठित रहने की सलाह दी।

अन्य सामाजिक संगठनों की भांति अपने समाज के गरीब एवं असहाय व्यक्तियों की सहायता हेतु कार्य करने पर भी विचार-विमर्श हुआ, जिसका सभी उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर में समर्थन किया। वक्ताओं ने कहा कि समाज को एक सूत्र में बंध कर रहना होगा, तभी उसे उचित सम्मान एवं स्थान प्राप्त हो सकेगा।

Advertisement

मौके पर पूर्व की गई गलतियों पर चर्चा करते हुए भविष्य में ऐसी भूलें न दोहराने की प्रतिज्ञा भी ली गई। बैठक में युवाओं की ऊर्जा एवं सक्रियता को देखते हुए आगामी समय में युवा महासभा की टीम गठित करने पर भी विचार किया गया।

इस अवसर पर वीरेन्द्र द्विवेदी, राकेश तिवारी, विकास ओझा, दिनेश ओझा, राजीव पांडेय, राजू पांडेय, विष्णुकांत उपाध्याय, आज़ाद दूबे, चंद्रशेखर तिवारी, सुधांशु पांडेय, आनंद दूबे, आमोद तिवारी, विश्वेश्वर मिश्रा, रवि चौबे, नंद किशोर चतुर्वेदी, मदन गोपाल ओझा, अशोक पांडेय, धनेश चंद्र तिवारी, कमलेश तिवारी, संतोष ओझा, सुरेन्द्र पांडेय, काली प्रसाद पांडेय, रामेश्वर तिवारी, गणेश पांडेय आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa