पूर्वांचल
केजरीवाल की गिरफ्तारी राजनीतिक साज़िश : बैजनाथ

भदोही। शराब घोटाले के नाम पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को गिरफ्तार कई माह से जेल में रखना वर्तमान केंद्र सरकार की साज़िश है। उक्त हुंकार मंगलवार को जिला मुख्यालय पर पीडीए के बैनर तले एकजुटता दिखाकर केजरीवाल की रिहाई की मांग करते हुए आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, सशक्त समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने व्यक्त की।
सशक्त समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट बैजनाथ यादव ने कहा कि जिस तरीके से भाजपा समर्थित केंद्र सरकार राजनीतिक साज़िश का मुख्य कारण यह है कि केजरीवाल की लोकप्रियता ऐसे दलों को रास नहीं आ रहा और यही लोकप्रियता उनकी हकीकत को सामने कर सकती है। इनकार नहीं किया कि साज़िश के तहत जेल में बंद केजरीवाल पर अभी तक न ईडी आरोप पत्र स्पष्ट कर सकी है न सीबीआई। आने वाले समय में यह विषय भी कोर्ट पर निर्भर है। हां केजरीवाल का मात्र दोष यह कि वह जनहित में शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग छाप छोड़े हैं। जेल के अंदर केजरीवाल की सेहत दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है। जिम्मेदार सबकुछ जानकर उचित इलाज से हाथ खींच रहे हैं जो साज़िश के साथ संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग भी।
राष्ट्रपति के नाम संबोधित मांग पत्र डीएम को देकर केजरीवाल के अविलंब रिहाई की मांग की। केंद्र सरकार की तानाशाही न रुकी तो पीडीए सड़क से सदन तक संघर्ष को बाध्य होगी।
इस मौके पर राजन दुबे, पंकज कुमार, रोशन अली, सियाराम बिंद, सभाजीत मौर्य, अखिलेश सरोज, अरविंद सरोज आदि रहे।