राज्य-राजधानी
केंद्रीय विद्यालय निर्माण को लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक

संत कबीर नगर। जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल की दिशा में कदम बढ़ाते हुए जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में केंद्रीय विद्यालय के निर्माण के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक खलीलाबाद तहसील के अंतर्गत जंगल ऊन में स्वीकृत विद्यालय निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ तथा डायट प्रवक्ता धीरेंद्र त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में डीएम ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, इसलिए भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाए ताकि कार्य शीघ्र प्रारंभ हो सके।
उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि विद्यालय निर्माण से जुड़ी समस्त औपचारिकताएं समयबद्ध ढंग से पूरी की जाएं और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस निर्णय से क्षेत्र के विद्यार्थियों में उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि इससे शिक्षा के क्षेत्र में नई संभावनाओं का द्वार खुलेगा।