Connect with us

वाराणसी

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बनारस रेल इंजन कारख़ाना के विकास कार्यों का लिया जायज़ा

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। केंद्रीय रेलवे संचार और इलेक्ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार, अश्विनी वैष्णव बनारस रेल इंजन कारखाना का भ्रमण किये I बरेका प्रशासन भवन के स्‍वागत हॉल में 12000 एच.पी. लोकोमोटिव के निर्माण प्रक्रियाओं एवं उनकी विशेषताओं को प्रदर्शित किया गया, जिसे रेल मंत्री ने ध्‍यानपूर्वक देखा । तदोपरांत बरेका कीर्ति कक्ष में आयोजित बैठक में रेल मंत्री ने महाप्रबंधक अंजली गोयल के साथ बरेका के प्रमुख विभागाध्यक्षगण एवं वरिष्ठ अधिकारीगण तथा बरेका कर्मचारी परिषद, ओ.बी.सी. एवं एस.सी.-एस.टी. एसोसिएशन व बरेका के अन्‍य सागठनों के साथ विस्‍तारपूर्वक चर्चा किये । बरेका में चल रही उत्‍पादन गतिविधियों एवं 12000 एच.पी. लोकोमोटिव के निर्माण प्रक्रियाओं के विषय पर चर्चा करते हुए उनके विशेषताओं के विषय में विस्‍तारपूर्वक जानकारी दी । साथ ही बरेका केंद्रीय चिकित्‍सालय के विस्‍तारीकरण हेतु `7.5 करोड के प्रस्‍ताव की शीघ्र स्‍वीकृति हेतु आश्‍वासन भी दिये।

    इसके अतिरिक्‍त  माननीय रेल मंत्री ने रेलवे में चल रही विभिन्‍न परियोजनाओं के विषय में भी विस्‍तार से जानकारी दिये एवं अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कौशल पर विश्‍वास जताते हुए कहा कि इसी का परिणाम है कि आज हम हाई स्‍पीड ट्रेन की परियोजनाओं पर तेजी से कार्य कर रहे हैं । आगे उन्‍होंने बताया कि लोको की गुणवत्‍ता में टॉलरेंस माइक्रोन रखेंगे और या‍त्री सुविधाओं पर विशेष ध्‍यान दिया जाएगा । साथ ही, रेलवे लाइनों को डबल करेंगे, हमारी अधिकांश रेलवे स्‍टेशन एयरपोर्ट की तरह होंगे । आगे बताया कि हम अपने टेकनिशियन एवं इंजीनियरों के कौशल को और बेहतर करेंगे, वर्तमान की आवश्‍यकता के हिसाब से रेलवे में निवेश तथा टेक्‍नोलॉजी बढाएंगे । उन्‍होंने विश्‍वास दिलाते हुए कहा कि इसमें कोई आश्‍चर्य नहीं होगा कि जब अगले 5-6 वर्षों के अंदर हमारा लोको एवं बॉगी यूरोप के साथ ही दुनियां के विभिन्‍न देशों में निर्यात होगा । उदाहरणस्‍वरूप उन्‍होंने बताया कि आज टेलीकॉम के क्षेत्र में हमारी टेक्‍नोलॉजी इतना डेवलॅप हुआ है कि आज एक साथ दस लाख कॉल रन करती है और अगले 2-3 वर्षों में अन्‍य देशों के मोबाईल में हिन्‍दुस्‍तान की टेक्‍नोलॉजी होंगी, इसमें भी कोई आश्‍चर्य नहीं होगा । चर्चा में उपस्थित सभी सदस्‍यों ने गुणवत्‍ता एवं उत्‍पादन बढाने एवं नई परियोजनाओं पर कार्य करने हेतु उत्‍साह दिखाया ।

   विदित हो कि रेल मंत्री बरेका गेस्‍ट हाउॅस में रात्रि विश्राम किये, जहां महाप्रबंधक अंजली गोयल ने आज दिनांक 05 नवम्‍बर को प्रात:काल शिष्‍टाचार मुलाकात की ।  

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page