Connect with us

गाजीपुर

कृष्णानंद राय की 20वीं पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनाई गई

Published

on

भांवरकोल (गाजीपुर)। जनप्रिय विधायक स्वर्गीय कृष्णानंद राय की 20वीं पुण्यतिथि शनिवार को क्षेत्र में शहादत दिवस के रूप में श्रद्धा, सम्मान और भावनात्मक माहौल में मनाई गई। सुबह बसनियां चट्टी स्थित शहीद स्तंभ पर उनके पुत्र एवं भाजपा युवा नेता पीयूष राय सहित बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और सातों शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी स्मृति को नमन किया।

उल्लेखनीय है कि 29 नवंबर 2005 को सियाड़ी में क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन कर लौटते समय, बसनियां चट्टी से तकरीबन आधा किलोमीटर दक्षिण कोटवा नारायणपुर–लट्ठूडीह मार्ग पर घात लगाए अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा दी थीं। इस निर्मम हमले में विधायक कृष्णानंद राय के साथ उनके गनर निर्भय उपाध्याय, ड्राइवर मुन्ना राय, तथा साथी रमेश राय, श्याम शंकर राय, अखिलेश राय और शेषनाथ सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। तब से हर वर्ष 29 नवंबर को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर इन वीर शहीदों के बलिदान को स्मरण किया जाता है।

शहादत दिवस के क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना ने भी ब्लॉक मुख्यालय स्थित नवस्थापित मूर्ति और शहीद स्थल पर पुष्प अर्पित कर अमर बलिदान को नमन किया।

श्रद्धांजलि देने वालों में भाजपा युवा नेता पीयूष राय, आनंद राय मुन्ना, भाजपा मंडल अध्यक्ष शशांक शेखर राय, राजेश मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य अनिल राय, नीरज राय, संजय राय मुन्ना, सुधांशु राय, गोपाल राय, पवन राय, दयाशंकर राय, जयशंकर राय, अंकित राय, विकास राय सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page