Connect with us

वाराणसी

कृषि सूचना तन्त्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला/गोष्ठी का हुआ आयोजन

Published

on

वाराणसी। ग्राम पंचायत मड़ैया के खेल मैदान में मंगलवार को कृषि सूचना तन्त्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला/गोष्ठी का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद हंसराज विश्वकर्मा ने कृषको को 25-25 बाजरा एवं तिल के बीज के मिनीकिट को निःशुल्क वितरण किया एवं मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देने को प्रेरित किया। उन्होंने किसानों के कल्याण हेतु चलाए जा रहे सरकार की योजनाओ को कृषकों को जानकारी दी। साथ ही डा0 एन0के0 सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक केo वी० के० ने धान के फसल की रोपाई एवं खरपतवार नियंत्रण के बारे में विस्तार से चर्चा किए एवं साथ में नमामि गंगे फार्म प्रोड्सर कम्पनी के डायरेक्टर कैलाश नारायण ने एफपीओ की महत्ता के साथ-साथ मत्स्य पालन की जानकारी दिए एवं दिनेश प्रताप सिंह पूर्व सहायक विकास अधिकारी कृषि ने प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी दिया। जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह मौर्य ने कम वर्षा होने पर मोटे अनाज के उत्पादन एवं फसल बीमा कराने के लिने कृषकों को प्रेरित किये। इस दौरान मड़ैया, महराजपुर, रसुलहां, कपसेठी समेत अनेक गांव के किसान सम्मिलत हुए। कार्यक्रम का संचालन स०वि० अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने किया।
कार्यक्रम के दौरान प्राविधिक सहायक सुनील यादव, आशीष मौर्य, दीपक कुमार मौर्य आदि उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन ग्राम प्रधान सुजीत सिंह ने किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page