वाराणसी
कूलर में उतरे करंट की चपेट में आने से युवती की मौत

वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र के करधना गाँव स्थित प्रतापपुर बस्ती में सोमवार को कूलर चालू करते करंट की चपेट में आने से एक 22 वर्षीय दिव्यांग युवती की मौत हो गई। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने देर शाम तक मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया।
मिर्जामुराद क्षेत्र के करधना (प्रतापपुर) निवासी राजेन्द्र प्रसाद की बेटी भोली देवी (22 वर्ष), जो दिव्यांग थी, उसकी शादी मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर (चंगवार) गाँव में हुई थी। वह एक पखवाड़ा पहले अपने मायके, करधना गाँव, में आयोजित गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आयी थी। कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद सोमवार को उसकी विदाई होनी थी, लेकिन उसी दिन कूलर में उतरे विद्युत करंट की चपेट में आने से खड़ी अवस्था में ही उसकी मौके पर मौत हो गई।
वहीं पास में रखे कूलर व अन्य सामान में भी आग लग गई। धुआं उठने पर परिजन पहुंचे, तब तक आग फैल चुकी थी। सूचना पर पति राजेश पटेल सहित ससुराल पक्ष के अन्य सदस्य पहुंचे और सभी रोते-बिलखते मृतका के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।