वाराणसी
कुएं में गिरा पेंटर, महिला चौकी प्रभारी ने दिखाई सूझबूझ
वाराणसी में बीती रात एक युवक 40 फीट गहरे सूखे कुएं में गिर गया। बताया जा रहा है कि युवक नशे की हालत में था। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी।
आशापुर चौकी प्रभारी मीनू सिंह अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचीं। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से करीब 20 मिनट तक चला रेस्क्यू अभियान चलाया गया। महिला उपनिरीक्षक मीनू सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने रस्सी के सहारे एक बड़ा भगोना कुएं में उतारा। युवक भगोने में बैठ गया, जिसके बाद उसे रस्सी से ऊपर खींच लिया गया।

करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कुएं में पानी न होने से उसे हल्की चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने युवक को घर भेज दिया।
कुएं में गिरने वाले युवक की पहचान बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र निवासी अमरनाथ पुत्र छोटे लाल के रूप में हुई है। वह वाराणसी में पेंटर का काम करता है। बीती रात वह ठेकेदार से मजदूरी का बकाया पैसा लेने आया था। इस दौरान शराब पीने के बाद अंधेरे में सूखे कुएं में गिर गया।
सारनाथ थाना प्रभारी शिवानंद सिसोदिया ने बताया कि पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से मात्र 20 मिनट में युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
