गाजीपुर
कुंडेसर में ‘स्कूल चलो अभियान’ में बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर किया नामांकन का आह्वान

कुंडेसर (गाजीपुर)। “स्कूल चलो अभियान” के तहत कंपोजिट विद्यालय कुंडेसर के बालक एवं बालिकाओं द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें शिक्षा के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने का संकल्प लिया गया। इस विशेष अभियान का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार मौर्य और अखिलेश्वर नाथ तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। साथ ही शिक्षकों अमित सिंह, आलोक यादव, अभिषेक पांडे, हृदय नारायण दुबे, मनोज राय, जय प्रकाश पांडे और सितेश सिंह ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
शिक्षकों की टीम ने गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को बताया कि सरकार की मंशा है कि कोई भी गरीब बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए। उन्होंने समझाया कि शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है और इसके लिए सरकार द्वारा स्कूलों में मुफ्त ड्रेस, किताबें और पौष्टिक मध्याह्न भोजन की व्यवस्था की गई है, ताकि पढ़ाई के दौरान कोई बच्चा भूखा न रह जाए।
बच्चों ने रैली के माध्यम से पर्यावरण स्वच्छता और स्वास्थ्य सुरक्षा का संदेश भी दिया। उन्होंने लोगों को बताया कि मच्छरजनित रोगों से बचने के लिए साफ-सफाई जरूरी है और आसपास पानी जमा न होने दें। साथ ही पेड़-पौधे लगाने और प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह दी, जिससे पर्यावरण स्वच्छ बना रहे और शुद्ध हवा मिले। बच्चों ने कपड़े के थैले का उपयोग करने का संदेश भी दिया।
रैली के दौरान छात्रों ने ग्रामीणों को अपने विद्यालय की विशेषताओं से अवगत कराया, जिससे प्रभावित होकर कई अभिभावकों ने कहा कि वे जल्द से जल्द अपने बच्चों का दाखिला करवाएंगे। उन्होंने यह भी माना कि अब विद्यालय की पढ़ाई और व्यवस्था पहले से काफी बेहतर हो चुकी है।