बड़ी खबरें
किसी भी हाल में अप्रिय घटना ना हो, संपूर्ण उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू : योगी आदित्यनाथ
पूर्वांचल के बाहुबली मुख्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत से पूरे देश में हड़कंप मच गया है। बांदा में अस्पताल के बाहर भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ-साथ बांदा पुलिस की टीम तैनात है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल मुख्यमंत्री आवास पर प्रशासनिक अधिकारियों की इमरजेंसी बैठक बुलाई।
इस बैठक में उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार, एडीजी एलओ अमिताभ यश मौजूद हैं। यूपी के सभी जिलों में पुलिस को अलर्ट पर भेजा गया है। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पुलिस सड़कों पर अलर्ट मोड पर तैनात है। बांदा से लेकर गाजीपुर तक विशेष सतर्कता बरती जा रही है। अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है। सरकार ने एहतियात के तौर पर सुरक्षा के मद्देनजर उपाय शुरू कर दिए हैं।
