चन्दौली
किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष से जेई और लाइनमैन ने किया दुर्व्यवहार
किसानों ने विरोध जताया, एक्सईएन को सौंपा पत्रक
चंदौली। जिले के सकलडीहा में किसान यूनियन शुक्रवार को एक्सईएन कार्यालय पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। यूनियन के लोगों का कहना था कि बिजली विभाग के जेई और लाइनमैन ने संगठन के जिला अध्यक्ष से दुर्व्यवहार किया, जिससे संगठन में आक्रोश है और लोगों ने प्रदर्शन कर एक्सईएन को ज्ञापन सौंपा।
दरअसल, भारतीय किसान यूनियन के कमलेश सिंह (टनमन) के नेतृत्व में शुक्रवार को दर्जनों किसान नेता अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचे। एक्सईएन विपिन कुमार को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि संगठन के जिलाध्यक्ष से बिजली विभाग में तैनात कर्मचारियों ने दुर्व्यवहार किया। परिचय बताने की बात पर भी कर्मचारी नहीं रुका और गाली-गलौज पर आमादा हो गया। इससे संगठन में आक्रोश फैल गया है और लोग अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे।
किसानों ने कहा कि जब तक आरोपी बिजली कर्मी को हटाया नहीं जाता तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। एक्सईएन विपिन कुमार ने कार्रवाई का आश्वासन देकर किसानों को शांत किया। इस दौरान पिंटू पाल, कमलेश सिंह (टनमन), मृत्युंजय, अंजनी तिवारी, मोहन यादव सहित दर्जनों किसान रहे।
