गाजीपुर
किसान परिवारों के बच्चों के लिए इंटर कॉलेज बासूचक ने किया नि:शुल्क शिक्षा का ऐलान
नंदगंज (गाजीपुर)। जनपद में प्राकृतिक आपदा मोंथा तुफान के चलते आक्समिक अत्यधिक वर्षा होने के कारण किसानों की फसल को व्यापक क्षति हुई है। क्षेत्र के किसान परिवार से ही छात्र -छात्राएं इंटर कालेज बासूचक, गाजीपुर में अध्ययनरत है।

इसे देखते हुए संस्था की प्रबन्ध समिति एवं कालेज प्रसाशन ने यह सुनिश्चित किया है कि संस्था में अध्ययन कर रहें कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं को इस वर्ष नि:शुल्क शिक्षा प्रद्रान की जायेगी। यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य उपेन्द्र नाथ सिंह ने लिखित विज्ञप्ति में दी है।
Continue Reading
