जौनपुर
किसान दिवस पर वयोवृद्ध किसान व भूतपूर्व सैनिक एमपी सिंह का हुआ सम्मान

केराकत (जौनपुर)। किसान दिवस के अवसर पर केराकत तहसील के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) सुनील कुमार द्वारा क्षेत्र के वयोवृद्ध किसान एवं भूतपूर्व सैनिक एमपी सिंह (उम्र 80 वर्ष) को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम क्षेत्रीय कृषि और सैनिक योगदान को मान्यता देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
एमपी सिंह, जो केराकत तहसील के तरंग डोभी गांव के निवासी हैं, देश की कई जंगों में भाग ले चुके हैं और वर्तमान में भूतपूर्व सैनिक कमेटी जौनपुर के अध्यक्ष के रूप में सक्रिय हैं। वे युवाओं को सेना में भर्ती की तैयारी कराने हेतु नि:शुल्क मार्गदर्शन व प्रशिक्षण भी देते हैं। इसके साथ ही वे सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं—विशेषकर गौशालाओं में भूसा दान कर पशुपालकों की सहायता करते हैं।
इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक कमेटी जौनपुर के संस्थापक उपाध्यक्ष केडी अंसारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में एसडीएम ने उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि एमपी सिंह जैसे व्यक्तित्व समाज के लिए प्रेरणा हैं, जो न सिर्फ खेतों में मेहनत करते हैं, बल्कि देश सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं।