Connect with us

जौनपुर

किसान दिवस पर योजनाओं की जानकारी, शिकायतों का त्वरित निस्तारण का निर्देश

Published

on

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृषि, विद्युत, उद्यान समेत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी किसानों को दी गई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि किसानों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसान दिवस का उद्देश्य किसानों को योजनाओं की जानकारी देना और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना है।

इस मौके पर जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किसानों को वाल और टेबल कैलेंडर, बैग और प्राकृतिक खेती पर आधारित चार्ट वितरित किए गए। डिप्टी आरएमओ नृपंजय पाठक ने बताया कि जिले में 17 मार्च से गेहूं क्रय केंद्रों का संचालन शुरू हो गया है।

इस वर्ष गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पिछले वर्ष की तुलना में 150 रुपये बढ़ाकर 2,425 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। किसान जन सेवा केंद्र, किसान मित्र ऐप या निकटतम धान क्रय केंद्र पर जाकर निःशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं।

किसानों की सुविधा के लिए जिले में कुल 40 मोबाइल क्रय केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। जहां एक ट्रक लोड गेहूं मिलने की संभावना होगी, वहां मोबाइल केंद्र किसानों के घर जाकर तौल कराएगा।

Advertisement

किसान एक दिन पहले कंट्रोल रूम (05452350857) पर फोन कर तौल की जानकारी दे सकते हैं।कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुरेंद्र सोनकर ने किसानों को अधिक मात्रा में वर्मी कंपोस्ट का उपयोग करने की सलाह दी, जिससे मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होगा और बेहतर फसल उत्पादन संभव होगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, उप निदेशक कृषि हिमांशु पांडेय, जिला कृषि अधिकारी समेत अन्य अधिकारी और किसान उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa