चन्दौली
किसानों ने भूपौली पावर हाउस पर जमकर किया हंगामा
चंदौली। जनपद के सकलडीहा क्षेत्र के भूपौली पावर हाउस पर विभिन्न समस्याओं को लेकर किसानों ने शनिवार को पहुंचकर जमकर हंगामा किया। हालांकि मौके पर पहुंचे एसडीओ सियाराम यादव के समझाने-बुझाने और सभी समस्याओं को दूर करने के आश्वासन के बाद किसान शांत हुए।
क्षेत्र के पावर हाउस भूपौली से संबंधित महरखा, खर्रा, भूपौली, कैली, ककरही कला, सहरोई, सराय पकवान सहित दर्जनों गांवों में ट्रिपिंग, लो वोल्टेज, रोस्टर, विद्युत पोल, स्मार्ट मीटर सहित तमाम समस्याएं बनी हुई हैं, जिससे किसानों के पंप नहीं चल पा रहे हैं। स्मार्ट मीटर से ज्यादा बिजली बिल आने की शिकायत भी है। बार-बार ट्रिपिंग होने से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
इन्हीं समस्याओं को लेकर किसानों ने शनिवार को पावर हाउस पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। हंगामे के दौरान मौके पर पहुंचे एसडीओ सियाराम यादव और जेई इंद्रजीत सिंह के समझाने-बुझाने और आश्वासन देने के बाद किसान शांत हुए।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के महासचिव राम नगीना शर्मा, कुबेरनाथ मौर्य, राजीव यादव, बलवंत सिंह, डब्लू सिंह, रामविलास राम, जोगिंदर सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीओ सियाराम यादव ने बताया कि लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या दूर कर दी गई है। बाकी स्मार्ट मीटर की समस्या को भी चेक मीटर लगाकर दूर करने का काम किया जाएगा।
