राज्य-राजधानी
किसानों को सिखाए जाएंगे आधुनिक खेती के गुर
संत कबीर नगर। मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने प्रसार सुधार कार्यक्रम के तहत जनपद के 54 प्रगतिशील किसानों के दल को प्रशिक्षण एवं अध्ययन भ्रमण के लिए वाराणसी रवाना किया। सीडीओ ने कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहन को हरी झंडी दिखाकर किसानों को शुभकामनाओं सहित विदा किया।
इस दौरान उप निदेशक कृषि डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि चयनित किसान भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान और भारतीय धान अनुसंधान संस्थान में पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहाँ उन्हें कृषि की नवीनतम एवं उन्नत तकनीकों की जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने, नई तकनीकों को अपनाने और उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है।कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
