चन्दौली
“किसानों की फार्मर रजिस्ट्री 31 मार्च तक शत-प्रतिशत करें सुनिश्चित” : डीएम चंदौली
नौगढ़ सबसे आगे, जनसेवा केंद्र संचालकों की उपस्थिति अनिवार्य
चंदौली (जयदेश)। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में फार्मर रजिस्ट्री और डिजिटल क्रॉप सर्वे की प्रगति को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने किसानों की फार्मर रजिस्ट्री को शीघ्र पूरा करने पर जोर देते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
डीएम ने उप निदेशक कृषि पर फार्मर रजिस्ट्री आईडी की धीमी प्रगति को लेकर नाराजगी जताई और निर्देश दिया कि कृषि व राजस्व विभाग आपसी समन्वय बनाकर इस कार्य को शीघ्र पूरा करें। उन्होंने कहा कि किसानों को व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूक किया जाए ताकि वे जन सुविधा केंद्रों या विशेष कैंपों में जाकर अपनी फार्मर रजिस्ट्री करवा सकें।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई किसान अपनी फार्मर रजिस्ट्री आईडी नहीं बनवाता है, तो वह सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा सकेगा। इसलिए सभी किसान जल्द से जल्द फार्मर रजिस्ट्री कराना सुनिश्चित करें।
शासन द्वारा जनपद चंदौली में कुल 2,57,128 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने इसे 31 मार्च 2025 तक शत-प्रतिशत पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। अब तक जिले में 1,06,061 किसानों की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है, जिसमें कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से 81,871 पंजीकरण किए गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, नौगढ़ ब्लॉक फार्मर रजिस्ट्री में सबसे आगे है। डीएम ने कहा कि सभी जनसेवा केंद्र संचालकों की उपस्थिति अनिवार्य की जाए, जिससे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया तेज की जा सके। डीएम ने उप कृषि निदेशक को आदेश दिया कि वे अपने विभाग के सभी अधिकारियों और क्षेत्रीय कर्मचारियों के साथ नियमित रूप से फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति की समीक्षा करें।
बैठक में समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, डीसी मनरेगा, उप कृषि निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।