गोरखपुर
किशोरी के साथ छेड़खानी और मारपीट, आरोपी का शांतिभंग में चालान
एसएसपी से गुहार के बाद पुलिस ने मांगी दोबारा तहरीर
सहजनवा (गोरखपुर)। एक गांव की किशोरी के साथ छेड़खानी के दौरान आरोपित द्वारा मारपीट किए जाने से उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान कर दिया। पीड़ित ने जब एसएसपी से शिकायत की तो अब पुलिस पीड़ित से दोबारा तहरीर मांग रही है।
सहजनवा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला का कहना है कि दिसंबर में वह खेत में काम करने गई थी और घर पर उसकी नाबालिग बेटी अकेली थी। इसी दौरान गांव का एक युवक बेटी को अकेला पाकर घर में घुस आया और छेड़खानी करने लगा। शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे तो आरोपित वहां से भाग निकला।
महिला खेत से लौटने के बाद बेटी को लेकर आरोपित के घर उलहना देने पहुंची। आरोप है कि आरोपित ने अपने स्वजन के साथ मिलकर दोनों को पीट दिया, जिससे किशोरी का हाथ फ्रैक्चर हो गया। सूचना मिलने पर डायल 112 मौके पर पहुंची। थाने में तहरीर देने पर पुलिस ने आरोपित का शांतिभंग में चालान कर दिया।
पीड़ित ने एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद सहजनवा पुलिस पीड़ित से नई तहरीर मांग रही है। एसएसआई पंकज सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
