चन्दौली
किड्स पब्लिक स्कूल में मनाई गई गांधी-शास्त्री जयंती

चंदौली। सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल में गुरुवार 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुशील कुमार शर्मा ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के भजनों की प्रस्तुति की।
सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुशील शर्मा ने यह बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी बहुत ही स्वच्छताप्रिय व्यक्ति थे। वे स्वच्छता के प्रतीक माने जाते हैं। इसलिए “स्वच्छता ही सेवा है” के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। देश की स्वतंत्रता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के योगदान के बारे में उन्होंने बताया।
विद्यालय के शिक्षकों ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के बारे में अपने विचार व्यक्त किए तथा उनसे संबंधित कई जानकारियाँ उपस्थित छात्र-छात्राओं को दीं। वहीं वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र सिंह “शक्ति” ने महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के बारे में कुछ संस्मरण लोगों को बताए। उन्होंने बताया कि शास्त्री जी ने “जय जवान-जय किसान” का नारा दिया था। शास्त्री जी का जन्म रामनगर, वाराणसी में हुआ था तथा उन्होंने कैसे अपनी शिक्षा प्राप्त की और देश के प्रधानमंत्री बने, इस बारे में जानकारियाँ प्रदान कीं।
जयंती कार्यक्रम में प्रधानाचार्य आकाश शर्मा, विशाल शर्मा, प्रीति गुप्ता, सुषमा, निक्की, किरण, प्रेम कुमार, फेराज, रंजना, पाण्डेय आदि शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं कुछ छात्र उपस्थित रहे।