वाराणसी
काशी विश्वनाथ धाम में देव दीपावली पर पितरों के नाम जलेंगे दिये, देना होगा बस इतना शुल्क

वाराणसी। देव दीपावली के अवसर पर इस बार श्री काशी विश्वनाथ धाम में पितरों के नाम पर दीये जलाए जाएंगे। कारिडोर के गेट नंबर चार से गंगा द्वार तक करीब 25 हजार दीये पितरों के नाम पर जलाने की योजना है। इसके लिए भक्तों को 1100 से लेकर 11 हजार रुपये तक शुल्क जमा करना होगा।
दीये जलाने की बुकिंग न्यास की वेबसाइट और एप के माध्यम से की जा सकेगी।इस विशेष अवसर के लिए मंदिर प्रशासन ने ‘दीया डोनेशन’ की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। भक्तगण चार कैटेगरी—गंगा ज्योति, काशी प्रकाश, देव दीपक और दिव्य गंगा ज्योत—में से किसी एक में बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग ऑनलाइन या मंदिर कार्यालय से ऑफलाइन भी की जा सकती है।
बुकिंग के समय श्रद्धालुओं को अपने पितरों का नाम दर्ज कराना होगा, जिसके आधार पर पुजारी मंत्रजाप और संकल्प के साथ दीये जलाएंगे। मंदिर प्रशासन द्वारा दीया डोनेशन करने वाले भक्तों को उनके घर प्रसाद भी भेजा जाएगा।