वाराणसी
काशी विश्वनाथ का दर्शन कर अभिभूत हुईं शिवांगी जोशी

बनारस काफी खुबसूरत शहर है – शिवांगी जोशी
बाबा काल भैरव और मां कुष्मांडा का लिया आशीर्वाद
टेलीविजन जगत की मशहूर अभिनेत्री शिवांगी जोशी ने अपनी मां संग श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। मंदिर के मुख्य अर्चक पंडित श्रीकांत मिश्र व उनको दर्शन कराने वाले पंडित सचिन पांडेय ने पूजा कराया। मंदिर की भव्यता और दिव्यता को देखकर वह काफी प्रसन्न दिखीं और अपने मां के साथ पूरे मंदिर का भ्रमण किया।
काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने के बाद शिवांगी बाबा कालभैरव मंदिर पहुंची और काशी के कोतवाल के दर्शन किए। गर्भगृह में उन्होंने बाबा की विशेष पूजा की और अपने भविष्य को सफल बनाने के लिए आशीर्वाद लिया। मंदिर के पूजारी ने उन्हें बाबा काल भैरव की भस्म,माला,काला धागा और प्रसाद दिया। इसके अलावा उन्होंने दुर्गाकुंड स्थित दुर्गा मंदिर में भी दर्शन-पूजन किया।