वाराणसी
काशी विद्यापीठ विवि में चल रहे दो दिवसीय युवा सम्मेलन का हुआ समापन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
सम्मान पाकर पुरस्कृत युवा प्रतिभागियों के खिले चेहरे, सभी ने विवि प्रशासन और एक्टिविटी क्लब का किया धन्यवाद।
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में उनके जन्मदिवस पर युवा प्रतिभाओं का समागम होना सुखद संयोग – विवि कुलपति प्रो आनंद कुमार त्यागी।
वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में चल रहे दो दिवसीय युवा सम्मेलन के दूसरे दिन आज समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि इस यूथ समिट में कुल 6 अलग – अलग कमेटियां चलायी गयीं जिसमें लोकसभा, उत्तर प्रदेश विधानसभा, G-20, जनमंच, ऑल इंडिया पॉलीटिकल पार्टी मीट और इंटरनेशनल प्रेस शामिल थी। हालांकि सभी कमेटी का एजेंडा अलग-लग रहा जिस पर भाग ले रहे तमाम प्रतिभागियों ने खुलकर बहस और तर्क वितर्क किया।
वत्सल कृष्णा की अध्यक्षता में चल रहे लोकसभा का एजेंडा सेकुलरिज्म का प्रभाव और यूनिफॉर्म सिविल कोड पर आधारित रहा जहां डिप्टी स्पीकर स्वप्निल तिवारी और डिप्टी चेयरपर्सन अवंशिका मौजूद रही।
विधानसभा में योगी सरकार के 6 साल का कार्यकाल के ऊपर चर्चाएं चलती रही आपको बता दें कि विधानसभा की अध्यक्षता अभिनव पांडे ने की जहां राजनीतिक सलाहकार के रूप में आदर्श तिवारी और डिप्टी स्पीकर के तौर पर नंदिनी पांडे ने हिस्सा लिया। वहीँ नेशनल प्रेस की अध्यक्षता बृहस्पति राज पांडे ने की जहां बतौर एडिटर इन चीफ़ कनिका तिवारी ने शिरकत किया जबकि शांतनु उपाध्याय ने फोटोग्राफी हेड के रूप में शामिल होकर कमेटी की शोभा बढ़ाई। इसी प्रकार से G-20 और जनमंच मे भी विभिन्न मुद्दों पर संवाद चला।
सभी कमेटी की कार्यवाही पूरी होने के बाद शाम 5 बजे से विद्यापीठ परिसर स्थित गांधी अध्ययन पीठ सभागार में कार्यक्रम का औपचारिक समापन समारोह आयोजित किया गया जहां उत्तर प्रदेश सरकार में आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र (दयालु गुरु) मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जिन्होंने विजेता प्रतिभागियों को मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि विद्यापीठ में चल रहे यूथ सम्मिट में देश के कोने-कोने से आए युवाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें दिल्ली और मुंबई सहित बिहार के भी प्रतिभागी शामिल रहे। सभी ने कार्यक्रम के समापन सत्र में मंच से विद्यापीठ एक्टिविटी क्लब और पूरे विश्वविद्यालय प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह ध्यान देने योग्य बात है कि विद्यापीठ प्रशासन द्वारा आज की तारीख युवा सम्मेलन के समापन कार्यक्रम हेतु इसलिए नियत की गई थी क्योंकि आज ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस भी है जिन्होंने आधुनिक भारत को विश्व गुरु बनाने की राह में कई बड़े कदम उठाए हैं जिससे विश्व पटल पर हमारे देश का नाम और भी ज्यादा ऊंचा हुआ है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विवि कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने एक्टिविटी क्लब का धन्यवाद ज्ञापन किया क्योंकि यह पूरा कार्यक्रम उन्हीं की देखरेख में चलाया गया तथा उन्हें के द्वारा आयोजित किया गया था। साथी साथ प्रोफेसर त्यागी ने उन सभी छात्र-छात्राओं का धन्यवाद किया जो इस युवा सम्मेलन में शामिल रहे।
युवा सम्मेलन के समय समापन कार्यक्रम में प्रोफेसर तेज बहादुर सिंह ने संयोजक की भूमिका निभाई वहीँ सह-संयोजक के रूप में प्रोफेसर निशा सिंह मौजूद रही तथा मंच संचालन प्रोफेसर नागेंद्र सिंह ने किया।
