वाराणसी
काशी विद्यापीठ में चार नये पाठ्यक्रम और परीक्षा तिथियां घोषित

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत अप्रेंटिसशिप एंबेडेड डिग्री प्रोग्राम (एईडीपी) के अंतर्गत चार नए डिग्री पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे।
कार्यवाहक कुलसचिव हरीश चंद ने बताया कि कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी के निर्देश पर वाणिज्य विभाग के प्रो. अजीत कुमार शुक्ल को समन्वयक नियुक्त किया गया है।
वहीं बीएससी (टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी ऑपरेशंस) पाठ्यक्रम के लिए पर्यटन अध्ययन संस्थान के प्रो. संतोष कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है।शारीरिक शिक्षा विभाग में बीपीएड द्वितीय सेमेस्टर सत्र-2023-24 के छात्रों की टीचिंग एबिलिटी (जनरल और स्किल लेसन प्लान) की प्रायोगिक परीक्षा 6 दिसंबर को आयोजित होगी।
विभागाध्यक्ष प्रो. संतोष कुमार ने बताया कि एमपीएड द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षाएं, जिनमें स्पोर्ट्स स्किल प्रोफिएंसी टेस्ट और स्पोर्ट्स स्पेशलाइजेशन शामिल हैं 9 दिसंबर को होंगी। इसी बीच, पत्रकारिता और जनसंचार विभाग में बीए तृतीय और पंचम सेमेस्टर की मिड-टर्म परीक्षा 29 नवंबर को आयोजित की जाएगी।