वाराणसी
काशी रौनियार वैश्य समाज की बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: काशी रौनियार वैश्य समाज की एक आवश्यक बैठक समाज के अंधरापुल स्थित धर्मशाला पर सम्पन्न हुई। बैठक में समाज के अन्दर चलाये जा रहे जनगणना का कार्य व मकानों पर नेम प्लेट लगवाने के कार्य की समीक्षा की गयी। तथा बचे हुए जनगणना के कार्य में तेजी लाने पर बल दिया गया।
बैठक में वर्ष 2023नये साल मे कमेटी के प्रत्येक सदस्य के आवास पर एक सौहादपूर्ण बैठक आयोजितकी जायेगी। जो प्रत्येक माह में एक बार होगी।इसके अलावा कमेटी के तरफ से नये वर्ष पर गरीबों में कम्बल वितरण कराने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता राज किशोर रौनियार ने किया। व संचालन श्री विनोद जी रौनियार किया । मुख्य रूप से गिरधर प्रसाद रौनियार, दिलिप रौनियार,नीरज रौनियार, अरविंद रौनियार,अशोक रौनियार,निमिका रौनियार,राजेश रौनियार,अशोक गुप्ता एडवोकेट आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।