वाराणसी
काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब एवं अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन
वाराणसी। काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब एवं अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा, द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन श्री शिव प्रसाद गुप्त अस्पताल में आयोजित किया गया । १२ लोगों ने प्रतिभाग किया इसमें १० रक्तदान प्राप्त हुआ। संस्था के संस्थापक सचिव राजेश गुप्ता एवं सहसचिव नमित पारिख ने कहा की इस महीने ३ रक्तदान शिविर आयोजित हो रहा है । १३ तारीख को आईएमएस बीएचयू की टीम द्वारा रोहनिया में लिया जाएगा।
१७ जुलाई को एसडीपी कैंप होमी भाभा लहरतारा में आयोजित है।
संरक्षक सेंचुरियन प्रदीप इसरानी एवं कोषाध्यक्ष धीरज मल्ल ने रक्तदान पखवारे में लगने वाले शिविर में आए हुए रक्तदानियों का सम्मान किया एवं जितेंद्र पटेल एवं पूरी टीम को साधुवाद दिया की इतने सुलभ एवं अवकाश के दिन भी पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य किया। अध्यक्ष नीरज पारिख सहित रक्तदानियों में आशीष केशरी,मनीष कुमार,सारिका गुप्ता, रिंकू केशरी, सिंपल गुप्ता, विकास यादव, अभिनव गुजराती, दिलीप कुमार, निलेश भाई, देवाशीष इत्यादि थे।
