Connect with us

वाराणसी

काशी में 24 जून को होगा मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक का आयोजन

Published

on

चार राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल, उत्तर प्रदेश निभाएगा होस्ट की भूमिका

वाराणसी। मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक का आयोजन आगामी 24 जून को वाराणसी में किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व वरिष्ठ अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। बैठक की अध्यक्षता भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा की जाएगी, जबकि नीति आयोग एवं अंतर्राज्यीय परिषद भी बैठक में भाग लेंगे।

उत्तर प्रदेश इस बार होस्ट राज्य की भूमिका में रहेगा। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप ही काशी जैसे ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व के शहर का चयन इस बैठक के आयोजन के लिए किया गया है। बैठक की तैयारियों को लेकर कमिश्नरी सभागार में अपर मुख्य सचिव, सचिवालय प्रशासन जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग को सड़कों की मरम्मत, विद्युत विभाग को जर्जर खंभों की शिफ्टिंग एवं लटकते तारों की मरम्मत, नगर निगम को सफाई व्यवस्था, कूड़ा उठान और चौराहों की लाइटिंग सुनिश्चित करने को कहा गया।

Advertisement

इसके अलावा विकास प्राधिकरण को फसाड लाइटिंग व सौंदर्यीकरण, जल निगम को खुदाई कार्य न करने, मंदिर मार्गों को दुरुस्त करने, खाद्य सुरक्षा विभाग को खानपान की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सीएमओ को आपात स्थितियों से निपटने हेतु सतर्क रहने और अग्निशमन विभाग को सभी स्थलों का फायर सेफ्टी चेक करने के निर्देश मिले हैं।

पर्यटन विभाग को पर्यटकों के लिए गाइड व घाट भ्रमण हेतु क्रूज़ संचालन, वहीं एयरपोर्ट एवं रेलवे स्टेशन पर अतिथियों के स्वागत हेतु विशेष प्लेटफॉर्म स्थापित करने की व्यवस्था करने को कहा गया है।

इस समीक्षा बैठक में अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस. चिनप्पा, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, अपर नगर आयुक्त सविता यादव सहित पर्यटन, लोक निर्माण, अग्निशमन समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa