Connect with us

वाराणसी

काशी में भवनों के सत्यापन के लिए तैनात होंगे कर्मचारी:

Published

on

शो टैक्स और सिनेमा में विज्ञापन देखा जाएगा; नगर निगम में कार्यकारिणी में लिए गए अहम फैसले

वाराणसी।वाराणसी नगर निगम में कार्यकारिणी समिति की बैठक के दौरान समिति के सदस्य राजेश यादव चल्लू ने जलकल विभाग में सीवर सफाईकर्मियों की तैनाती को लेकर सवाल उठाया। सचिव जलकल ओपी सिंह ने बताया कि इस संबंध में निविदा प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है, और तकनीकी निविदा भी खोली जा चुकी है। अगले एक-दो दिन में वित्तीय निविदा खोलकर कार्यवाही पूरी कर ली जाएगी। महापौर अशोक तिवारी ने निर्देश दिया कि इस कार्य में और अधिक विलंब नहीं होना चाहिए, क्योंकि पहले ही काफी देरी हो चुकी है।

वाराणसी नगर निगम की कार्यकारिणी समिति की बैठक में अधिनियम-91(1) के तहत कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई:

सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स सिनेमा दरें:

नगर निगम द्वारा सिंगल स्क्रीन सिनेमा के लिए संशोधित दर 60 रुपये प्रति शो और मल्टीप्लेक्स स्क्रीन के लिए 250 रुपये प्रति शो का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।
वरिष्ठ सदस्य अमरदेव यादव ने पिछले वर्ष हुए शो टैक्स की जानकारी मांगी। महापौर ने नियमानुसार उपविधि तैयार कर इसे सदन में स्वीकृति हेतु रखने का निर्णय लिया।

Advertisement

मल्टीप्लेक्स भवनों पर पीला कार्ड:

महापौर ने नगर में स्थित सभी मल्टीप्लेक्स भवनों में निर्मित फ्लैटों पर नामांकन कर पीला कार्ड जारी करने के निर्देश दिए।

आउटसोर्सिंग पर कार्मिकों की नियुक्ति:

नव विस्तारित वार्डों में स्थित भवनों और भूमियों के चिन्हांकन के लिए 50 कार्मिकों को योग्यतानुसार आउटसोर्सिंग पर रखने का निर्णय लिया गया।

भारत सेवाश्रम संघ के अनुबंध का नवीनीकरण:

Advertisement

पूर्व में हुए अनुबंध के आधार पर भारत सेवाश्रम संघ के नवीनीकरण के लिए एक समिति बनाकर कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया।

विज्ञापन नियमावली का परीक्षण:

विज्ञापन नियमावली के संबंध में समिति के तीन सदस्यों श्याम आसरे मौर्य, सुरेश चौरसिया, और मदन दूबे तथा नगर निगम के नामित अधिकारियों द्वारा परीक्षण कर कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया।

भूमि कब्जे से मुक्त कराने पर बधाई:

विगत कुछ दिनों में नगर निगम प्रशासन द्वारा 250 करोड़ की भूमि कब्जे से मुक्त कराने पर कार्यकारिणी के सदस्यों ने नगर निगम प्रशासन को बधाई दी।
अधिनियम-91(2) के अंतर्गत प्रस्तुत प्रस्तावों में नगर निगम की विभिन्न समस्याओं और कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा और निर्णय लिए गए।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa