वाराणसी
काशी न्यास परिषद के प्रेसिडेंट की बहू के आभूषण समेत नगदी चोरी
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी चौकी अंतर्गत लोढान स्थिति फंटेशिया वॉटर पार्क में काशी न्यास परिषद के प्रेसिडेंट प्रोफेसर नगेंद्र पांडे की बहू सोनी पांडे पत्नी डॉ यश यश पांडे देर शाम वाटर पार्क में नहाने के लिए आई थी नहाने के पूर्व उन्होंने फंटेशिया वॉटर पार्क के लाकर में ₹200 सिक्योरिटी मनी देते हुए अपना समस्त आभूषण तथा मोबाइल समेत सभी सामानों को लाकर में रखते हुए वाटर पार्क में नहाने आदि क्रिया करने के लिए चली गई और जब घंटो बाद वापस आई और वाटर पार्क में बने लाकर को खोली तो देखी थी उसमें से ब्रेसलेट जिसकी कीमत एक लाख रुपया एक हीरे की डायमंड रिंग कीमत ₹15000 डायमंड रिंग कीमत 45000 पायल गोल्ड 10 ग्राम लगभग ₹7000 एक मोबाइल फोन कीमत 16000 एटीएम कार्ड नगद ₹10000 कीमत लगभग ₹3000 ब्लूटूथ हैंड कीमत ₹2000 सब गायब थे मामले की जानकारी फंटाशिया वाटर पार्क के मैनेजर मनीष कुमार सिंह को दी तो फंटेशिया वॉटर पार्क के मैनेजर ने जब सीसी फुटेज को खंगाला चालू किया तो पता चला कर दो अज्ञात लड़के लाकर को खोल कर उसमें से सामान चोरी करते हुए दिखाई दिए वही सोनी पांडे ने ₹500000 कीमत के आभूषण व ₹10000 नकदी चोरी के आरोप लगाते हुए शिवपुर पुलिस को लिखित तहरीर दी तथा फंटेशिया वॉटर पार्क के मैनेजर तथा मालीक दोनों लोग थानों पर घंटों पंचायत करते रहे लेकिन मामला साफ नहीं होने पर पीड़ितों ने शिवपुर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए लिखित प्रार्थना पत्र दिया।