वाराणसी
काशी नटीनियादाई व्यापार मंडल के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

वाराणसी। चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर शुक्रवार को काशी नटीनियादाई व्यापार मंडल द्वारा मीरापुर बसही तिराहे पर भव्य जागरण और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह विधिवत पूजा-अर्चना के बाद बसही से नटीनियादाई मंदिर तक ध्वज यात्रा निकाली गई, जिसमें व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
माता के जयकारों और ‘हर हर महादेव’ के नारों के साथ यात्रा मंदिर तक पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने घंटा चढ़ाकर आस्था प्रकट की। डमरू दल की ताल पर भक्तिमय माहौल और भी जीवंत हो उठा।
शाम को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। रात्रि जागरण में प्रसिद्ध लोकगायक समर सिंह और बाबी सोनकर की टीम ने देवी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी, जिससे पूरा पंडाल भक्तिरस में डूब गया।
कलाकारों और अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र भेंटकर किया गया। कार्यक्रम में संरक्षक डॉ. ए. पी. सिंह, अध्यक्ष पंकज सिंह, राजेश श्रीवास्तव, राजेश वर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संचालन राजेश श्रीवास्तव और शरद वर्मा ने किया, जबकि पंकज सिंह ने सभी अतिथियों और श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
आयोजन में लगभग पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं और व्यापारियों की उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से सफल रहा।