Connect with us

वाराणसी

‘काशी तमिल संगमम’ का 15 फरवरी को होगा आगाज

Published

on

वाराणसी। काशी तमिल संगमम 3.0 का भव्य आयोजन 15 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, जिसका मुख्य कार्यक्रम नमो घाट पर आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने सर्किट हाउस सभागार में स्थानीय तमिल निवासियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की।

जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर और दक्षिण भारत के सांस्कृतिक एवं धार्मिक संबंधों को मजबूत बनाने के लिए यह आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने स्थानीय तमिल समुदाय से इसमें सक्रिय भागीदारी करने का आग्रह किया, ताकि बाहर से आने वाले लोग यह जान सकें कि वाराणसी में तमिल संस्कृति कितनी गहराई से जुड़ी हुई है।

इस आयोजन में छह समूहों में डेलीगेट्स वाराणसी आएंगे, जिनमें प्रत्येक समूह में 200 लोग होंगे। कार्यक्रम ऋषि अगस्त्य की थीम पर आधारित होगा और इसमें उत्तर भारत और दक्षिण भारत की संस्कृति का संगम देखने को मिलेगा। इस अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया जाएगा, और संभावना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।सभी डेलीगेट्स काशी से प्रयागराज जाएंगे, जहां वे महाकुंभ में संगम स्नान करेंगे और फिर अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेंगे।

इस वर्ष के काशी तमिल संगमम में शैक्षणिक सत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिसमें आईआईटी बीएचयू और आईआईटी मद्रास के छात्र भी भाग लेंगे। आयोजन स्थल पर उत्तर और दक्षिण भारत की कलाओं एवं सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए विशेष स्टॉल भी लगाए जाएंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि तमिलनाडु से छह समूहों में लोग वाराणसी पहुंचेंगे और इस दौरान प्रतिदिन तमिल कला एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।

Advertisement

उन्होंने स्थानीय तमिल निवासियों से अनुरोध किया कि यदि वे भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लेना चाहते हैं तो अपनी लिस्ट जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं। साथ ही, बाहर से आने वाले मेहमानों को वाराणसी के प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे श्रृंगेरी मठ, काँची मठ, जंगमबाड़ी मठ, कुमारस्वामी मठ, तैलंग स्वामी मंदिर, केदारेश्वर मंदिर, अगस्तेश्वर मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर और कौड़िया माता मंदिर के दर्शन कराने की योजना पर भी चर्चा की गई।

इस कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर प्रचारित करने के लिए व्यापार मंडल, पर्यटन, अधिवक्ता, कलाकारों, सीए, होटल एसोसिएशन आदि के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने सभी से अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की और कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है।

बैठक के अंत में सीडीओ हिमांशु नागपाल ने “काशी सांसद गाइड प्रतियोगिता” की जानकारी दी, जो 20 से 28 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी। उन्होंने सभी से इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराने की अपील की।

Advertisement

इस महत्वपूर्ण बैठक में एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा, डीडी पर्यटन सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page