वाराणसी
काशी के शिवांग ने KBC में दिखाया दम, Big B ने घर पर भोजन के लिए किया आमंत्रित
वाराणसी। ज्ञान और प्रतिभा के शहर काशी के युवा शिवांग पांडेय ने टीवी के लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित कर दिया। बीती रात टेलीकास्ट हुए शो में वे मेगास्टार अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर पहुंचे और प्रश्नों के सही उत्तर देते हुए 12 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि अपने नाम की।
हालांकि 25 लाख रुपये के प्रश्न पर उन्हें थोड़ी दुविधा हुई। जोखिम न लेते हुए उन्होंने क्विट करने का निर्णय लिया। बाद में पता चला कि जिस उत्तर पर वे विचार कर रहे थे, वह सही था। फिर भी उनके इस विवेकपूर्ण निर्णय और शानदार प्रदर्शन की जमकर सराहना हो रही है।
प्रहलाद घाट स्थित घसियारी टोला के निवासी शिवांग कर्मकांडी परिवार से आते हैं। वे स्वर्गीय पंडित बैकुंठनाथ पांडेय के सुपौत्र और करुणाकर पांडेय के पुत्र हैं। शो के दौरान सुपर संदूक राउंड में उन्होंने डेढ़ मिनट के भीतर सभी 10 प्रश्नों का सही उत्तर देकर एक लाख रुपये का विशेष पुरस्कार भी हासिल किया।
अमिताभ बच्चन (Big B) ने शिवांग की प्रतिभा से प्रभावित होकर उन्हें और उनके परिवार को अपने मुंबई आवास पर भोजन के लिए आमंत्रित किया। वहीं शो के प्रायोजकों ने सोने से निर्मित गेहूं के दाने और शुद्ध घी स्मृति-चिह्न स्वरूप भेंट किए।
क्विज के दौरान शिवांग ने बिग बी से मशहूर गीत ‘खइके पान बनारस वाला’ का जिक्र किया और पूछा कि क्या शूटिंग के दौरान उन्हें वास्तव में पान खाना पड़ा था? इस पर अमिताभ ने मुस्कुराते हुए बताया कि गाने की शूटिंग एक सप्ताह चली और इसमें उन्हें करीब 40 पान खाने पड़े थे।
शो का प्रसारण होते ही शिवांग के मोहल्ले में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और परिवार तथा स्थानीय लोगों ने जश्न मनाया। वाराणसी के इस युवांश ने अपनी मेधा से शहर का सम्मान बढ़ाया है।
