Connect with us

वाराणसी

काशी के तीन प्रमुख मार्गों के चौड़ीकरण को मिली हरी झंडी, गरजेगा बुलडोजर

Published

on

वाराणसी। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को आधुनिक और सुगम बनाने के उद्देश्य से वाराणसी की तीन प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण कार्य निर्णायक दौर में पहुंच चुका है। प्रदेश सरकार ने इस परियोजना के लिए 167 करोड़ रुपये का पुनरीक्षित बजट स्वीकृत कर दिया है। जल्द ही बुलडोजर की कार्रवाई के साथ रास्ता साफ किया जाएगा।

तीन मुख्य सड़कें होंगी चौड़ी
कचहरी से संदहा, पांडेयपुर से रिंग रोड और पड़ाव से टेंगरा मोड़ तक की सड़कों का कायाकल्प होगा। इन मार्गों पर अतिक्रमण के दायरे में आए 100 मकान और 80 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को तोड़ा जाएगा। प्रभावितों को सरकार की ओर से मुआवजा देने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

सीएम योगी स्वयं कर रहे निगरानी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों वाराणसी दौरे के दौरान सर्किट हाउस में परियोजना की समीक्षा की थी। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में बताया गया कि कार्य का 90% हिस्सा पूरा हो चुका है और बचे हुए हिस्सों को जल्द पूर्ण करने के लिए धनराशि आवंटित कर दी गई है।

18 सड़क-पुल परियोजनाएं निर्माणाधीन
मंडलायुक्त के अनुसार, वर्तमान में जिले में लगभग 14,000 करोड़ रुपये की लागत से 60 परियोजनाएं चल रही हैं, जिनमें से 18 सड़क और पुल निर्माण से संबंधित हैं।

Advertisement

यातायात को मिलेगी राहत
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केके सिंह ने बताया कि इन सड़कों को औसतन 7 से 10 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। इससे बढ़ते ट्रैफिक दबाव को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। खासकर टेंगरा मोड़ क्षेत्र, जहां रामनगर, चंदौली और बिहार की ओर से भारी वाहन आते हैं, वहां राहत की उम्मीद है।

पांडेपुर से रिंग रोड तक व्यापारियों से बनी सहमति
प्रशासन का कहना है कि व्यापारियों की सहमति से पांडेपुर-रिंग रोड मार्ग पर कार्य तेजी से आगे बढ़ेगा। इसके अलावा, कचहरी-संदहा मार्ग और पड़ाव-टेंगरा सड़क के अधिकांश कार्य पहले ही पूर्ण हो चुके हैं।

रिंग रोड फेज-2 की एक लेन मई अंत तक चालू
शहर के बाहरी हिस्सों से यातायात को केंद्रीकृत करने के लिए रिंग रोड फेज-2 की एक लेन को मई के अंत तक चालू करने की योजना है। इससे ट्रैफिक जाम की पुरानी समस्या से भी मुक्ति मिल सकेगी। प्रशासन का दावा है कि वाराणसी अब बेहतर सड़कों और बेहतर यातायात के युग में प्रवेश कर रहा है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa