वाराणसी
काशी के कोतवाल का श्रृंगार देख भक्त हुए भाव विभोर
वाराणसी। काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का वार्षिक श्रृंगार महोत्सव सोमवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर बाबा की नैनाभिराम झांकी सजायी गयी। प्रातः काल से ही बाबा के दर्शन करने के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की लाइन लग गई थी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाव से हर हर महादेव का नारा लगाया।
महोत्सव का शुभारम्भ प्रातः 5 बजे से महंत पंडित सुमित उपाध्याय ने दूध, दही, घृत, शहद एवं पंचमेवा से बाबा का अभिषेक किया। इसके पश्चात बाबा को सिन्दूर अर्पित कर नवीन वस्त्र एवं नया रजत मुखौटा धारण कराकर विभिन्न सुगंधित मालाओं और आभूषणों से अलंकृत कर बाबा की भव्य झांकी सजायी गयी। श्रृंगार के पश्चात विभिन्न प्रकार के पकवान, मिष्ठान और मदिरा का भोग लगाकर बाबा की आरती की गयी।आरती के साथ ही बाबा के श्रृंगार का दर्शन श्रद्धालुओं के लिये मंदिर का कपाट खोल दिया गया। कपाट खुलते ही बाबा के जयकारे से समूचा क्षेत्र बाबा मय हो गया। मंदिर आने वाले मार्ग पर आकर्षक भव्य द्वार एवं अष्ट भैरव जी की झांकी सजायी गयी।

अपरान्ह चार बजे चारों वेदों की ऋचाओं से बाबा की बसंत पूजा की गयी। अपरान्ह से शुरू हुआ दर्शन पूजन एवं भण्डारे का क्रम देर रात तक चलता रहा। मध्यरात्रि में सवा लाख बत्तियों से बाबा की महाआरती की गयी। इस अवसर पर बाबा का दरबार कामिनी की पत्ती और देशी विदेशी फूलों से जहां आलोकित था वहीं मंदिर आने वाले मार्गों में आकर्षक सजावट की गयी थी। मंदिर दर्शन करने वाले भक्तों को रुद्राक्ष प्रसाद वितरण किया गया।
