वाराणसी
काशी ऊमर वैश्य समिति व मातृ श्री चैरिटेबल ट्रस्ट, काशी रक्तदान कुटुम्ब के सयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन
वाराणसी। ऊमर वैश्य समाज के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और एक मिसाल कायम किया। महिला कार्यकारिणी ने सहभागिता किया, जिसके लिए पूरी महिला टीम को धन्यवाद, विशेष धन्यवाद अनीता भाभी को जिन्होंने आज 1 यूनिट रक्तदान भी किया । दुर्गा प्रसाद चाचा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफल हुआ, महेश की उपस्थिति और उनकी रक्तदान करने की 64 वर्ष में इच्छा ने हम सभी को बहुत प्रेरित किया, नमन आपकी इच्छा शक्ति को। पूरे समाज ने आज स्वेच्छा से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर, साबित कर दिया कि कुछ भी असंभव नहीं है, हरि ओम भैया, संजीव भइया, सत्य नारायण, योगेश, डॉ अनिल, लाल गुप्ता, संदीप, दीपक , अभिषेक, अभिषेक अशोका होटल, शिव कुमार, सुनील भैया, रजनीश, राजीव, मनीष, सरस्वती चंद्र, शिवम, डॉ अनिल के 3 सहयोगी तथा सभी रक्त वीरों को पुनः साधुवाद दिया।
कार्यकारिणी ने 21 यूनिट रक्तदान का टार्गेट लिया था, जिसे आप सभी के सहयोग से हम सभी ने पूरा ही नहीं किया ब्लकि 1 यूनिट और बढ़ाकर 22 यूनिट का रक्तदान किया गया ।
