Connect with us

चन्दौली

काली पूजा में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, नगरवासियों ने मां से मांगी कृपा

Published

on

सैयदराजा (चंदौली)। नगर के सुख-शांति के लिए मां काली की पूजा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगलवार की अपराह्न डाकखाना गली के शंकर जी के मंदिर प्रांगण से शुरू होकर पूरे विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना कर मां काली पूजा की शुरुआत की गई। जिसमें दर्शनीय मोलई बाबा, रजिंदर बाबा ने संयुक्त रूप से मां काली की पूजा नगर के चारों तरफ भ्रमण करते हुए पूजा करके नगर के सुख-शांति की कामना की और देर शाम को स्टेशन रोड स्थित मां काली के मंदिर प्रांगण में पहुंचे, जहाँ अखंड हवन-पूजन किया गया। अखंड पूजन के बाद अंत में लोगों में प्रसाद वितरित किया गया।

मां काली की पूजा में भैंसा-भेड़ा को मां काली का निशान देकर छोड़ा गया और बचाऊ विश्वकर्मा द्वारा मां की डोली बनाई गई जो मां के चरणों में अर्पित की गई। पूजा के बीच गगरी में धार लेकर नगर के चारों कोनों में गिराया गया और मां काली सहित पूरे देवी-देवताओं से नगर में विपत्ति ना आए, नगर की सुख-शांति की कृपा बनाए रखने की कामना की गई। नगर के चारों तरफ मां काली का झंडा लगाया गया।

मां काली पूजा में मुख्य रूप से मां काली मंदिर के विद्वान पं० जवाहर पांडेय उर्फ लोटन गुरु ने काली मंदिर प्रांगण में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराई। इस काली पूजा के दौरान मोहन अग्रहरी, चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश कुमार उर्फ बाढ़ू जायसवाल, पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल, पूर्व सभासद महेंद्र कुमार राय, अरुण मौर्या, अंकित जायसवाल, चंद्रशेखर प्रजापति, दिलीप अग्रहरी उर्फ गुड्डू, ओमप्रकाश अग्रहरी, पिंटू अग्रहरी, गोपाल केशरी, षष्ठ राहुल, अमित साहू, अंकित, सूरज, नीरज, कल्लू सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page