वाराणसी
कार की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल, चालक फरार

वाराणसी। फुलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा बाजार में एचडीएफसी बैंक के सामने गुरुवार को तेज रफ्तार वैगनआर कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कीरतपुर गांव निवासी 24 वर्षीय सुधीर कुमार चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त हुई जब सुधीर बाजार से सामान खरीदकर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। पीछे से आ रही तेज रफ्तार वैगनआर कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। इधर हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना में शामिल वैगनआर कार और उसके चालक की तलाश की जा रही है।