वाराणसी
कार की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के लालपुर चट्टी के समीप मंगलवार की दोपहर रोड पार कर रहे साइकिल सवार की कार की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुरु प्रसाद गुप्ता (उम्र लगभग 58 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय रामनाथ, निवासी गौर (मिर्जामुराद), अपनी साइकिल से लालपुर चट्टी के समीप नेशनल हाईवे को पार कर रहे थे कि प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि वह दूर जाकर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से उन्हें ट्रामा सेंटर भेजा, जहां रास्ते में जाते समय उनकी मौत हो गई। इस दुखद घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई, घर में कोहराम मच गया। मृतक ढंगहरिया गांव स्थित एक स्कूल में नाश्ते की दुकान लगाते थे। वापस जब वह घर जा रहे थे, तभी रोड पार करते समय यह हादसा हुआ। मृतक पेशे से व्यापारी थे। इनके चार पुत्र और एक पुत्री बताए गए हैं। इस दुखद घटना से पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।