वाराणसी
” कार्तिक मास में गंगा स्नान को जाएं पर गंगा में गंदगी न फैलाएं “
” नमामि गंगे का आवाह्न गंगा में प्लास्टिक, कपड़ा, कूड़ा इत्यादि न फेंके “
“गंगा किनारे वाले संवारेंगे गंगा को,नमामि गंगे ने शुरू की मुहिम”
वाराणसी। गंगा किनारे वालों से गंगा को संवारने की अपील के साथ ही नमामि गंगे ने कार्तिक मास में गंगा में गंदगी न करने का आह्वान किया है । कार्तिक मास के प्रथम दिन मां गंगा की आरती उतारकर लोगों से अपील की गई कि गंगा में प्लास्टिक, कपड़ा व किसी भी प्रकार का कूड़ा न फेंके। नमामि गंगे के सदस्यों ने दशाश्वमेध घाट पर फैली गंदगी को कूड़ेदान तक पहुंचाया । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने नागरिकों से आवाह्न किया कि कार्तिक मास में पवित्र मां गंगा में अवश्य स्नान करें परंतु गंगा किनारे की स्वच्छता का भी ध्यान रखें । कहा कि गंगा किनारे रहने वाले पुरोहितों, मल्लाह, दुकानदारों, पूजन सामग्री विक्रेताओं एवं फोटोग्राफर के साथ गंगा स्वच्छता की मुहिम छेड़ी है। गंगा से आजीविका प्राप्त करने वाले लोगों ने गंगा के संरक्षण की शपथ भी ली है। लोगोंं ने कहा कि गंगा को प्रदूषित करने वाली सामग्रियां विसर्जित नही होने देंगे। प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, अनिकेत मिश्रा, रवि शंकर पुरोहित, सुमन सिंह आदि शामिल रहे ।