वायरल
कार्तिक पूर्णिमा पर सरयू घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बस्ती। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बस्ती जिले के ऐतिहासिक एवं पौराणिक सरयू नदी के नौरहनी घाट पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही हजारों श्रद्धालु सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ प्राप्त करने पहुंचे।
श्रद्धालुओं ने दीपदान, दान-पुण्य कर सुख-समृद्धि की कामना की। पूरा घाट ‘हर हर गंगे’ और ‘जय मां सरयू’ के जयघोष से गूंज उठा। प्रशासन की ओर से सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम किए गए थे।
नौरहनी घाट पर मेला जैसा दृश्य रहा। दुकानों की रौनक, पूजा सामग्री की खरीददारी और धार्मिक भजन के स्वर वातावरण में भक्ति का संचार कर रहे थे। श्रद्धालुओं का कहना था कि कार्तिक पूर्णिमा पर सरयू स्नान करने से समस्त पापों का नाश होता है और जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति होती है।
Continue Reading
