मऊ
कारागार मंत्री ने बनगांवा चीनी मिल के पेराई सत्र का किया शुभारंभ
मऊ। उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान और क्षेत्रीय विधायक सुधाकर सिंह ने शनिवार को घोसी तहसील स्थित बनगांवा में दि किसान सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया। उन्होंने डोंगा पूजन कर और क्रशर मशीन को बटन दबाकर सत्र की शुरुआत की। इसके बाद मंत्री ने गन्ना किसान द्वारा तौला गया गन्ना मिल में लाकर तौल किया और मिल के गेट पर गन्ने का पूजन भी किया।
चीनी मिल के पेराई सत्र का लक्ष्य इस वर्ष 20 लाख कुंतल गन्ने का रखा गया है जबकि पिछले वर्ष का लक्ष्य 22 लाख कुंतल था जो मिल की क्षमता के बावजूद भी पूरा नहीं हो पाया था। इस वर्ष पेराई सत्र में 9 दिन की देरी हुई, जिसका कारण किसानों का प्रदर्शन था जिन्होंने सत्र शुरू करने की मांग की थी।
मिल के अलावा गन्ने की तौल के लिए कुल 15 सेंटर भी स्थापित किए गए हैं जिनमें चन्द्रापार, सूरजपुर, बांसडीह और अन्य प्रमुख स्थान शामिल हैं। अब गन्ने की तौल के लिए पर्ची जारी नहीं की जाएगी बल्कि किसानों को एसएमएस के माध्यम से तौल की सूचना दी जाएगी जिसे वे मिल में गन्ना तौलने के लिए दिखा सकेंगे।
