गोरखपुर
काम के भारी दबाव में खजनी तहसील के लेखपाल का एक्सीडेंट, शादी को सात दिन शेष
गोरखपुर जनपद में इन दिनों SIR प्रक्रिया, कृषि विभाग की फार्मर रजिस्ट्री और नियमित राजस्व कार्यों का बोझ लेखपालों पर लगातार बढ़ रहा है। जिला प्रशासन की ओर से प्रतिदिन प्रति B.L.O. 200–300 फॉर्म ऑनलाइन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिससे कर्मचारियों पर भारी दबाव बना हुआ है।
इसी बीच खजनी तहसील से एक गंभीर घटना सामने आई है। यहां नियुक्त लेखपाल अश्वनी मिश्र का शुक्रवार देर शाम सड़क दुर्घटना में गंभीर एक्सीडेंट हो गया। जानकारी के मुताबिक वह पिछले कई दिनों से अत्यधिक कार्यभार और मानसिक तनाव में काम कर रहे थे। SIR अपडेट, फील्ड वर्क और ऑनलाइन कार्यों के निरंतर दबाव के बीच उन्हें पर्याप्त अवकाश भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा था।
सबसे दुखद पहलू यह है कि अश्वनी मिश्र की शादी मात्र एक सप्ताह बाद निर्धारित थी, लेकिन कार्यभार अधिक होने के कारण उनकी छुट्टी स्वीकृत नहीं हो सकी थी। सहकर्मियों का कहना है कि वह बीते कुछ दिनों से गहरे तनाव में थे।
इस हादसे ने जिले में लेखपालों की कार्य परिस्थितियों और बढ़ते बोझ को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कई राजस्व कर्मियों का कहना है कि लगातार बढ़ते टास्क और दैनिक लक्ष्यों ने मानसिक एवं शारीरिक दबाव को खतरनाक स्तर तक पहुंचा दिया है, जिसके कारण इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही हैं।
फिलहाल प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा घटना की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है, लेकिन यह मामला जिले में कार्यभार व्यवस्था पर एक बार फिर बड़ी चर्चा का कारण बन गया है।
