खेल
कानपुर टेस्ट में भारतीय टीम की धमाकेदार जीत
भारतीय टीम ने कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन बांग्लादेश को बेहद आसानी से मात दी। इस जीत के लिए टीम इंडिया को केवल 95 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 17.2 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में अपनी स्थिति को और मजबूत करते हुए शीर्ष स्थान पर कायम रही।
कानपुर में मिली इस जीत के पीछे कप्तान रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की रणनीति ने अहम भूमिका निभाई। खेल के पहले दिन बारिश के कारण केवल 35 ओवर का खेल हो पाया था। जबकि दूसरे और तीसरे दिन बारिश और गीले मैदान के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही थी कि मैच ड्रॉ हो जाएगा, जिससे भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अंक खो सकते थे। लेकिन गंभीर और रोहित ने आक्रामक खेल का फैसला लेते हुए टीम को जीत की राह पर ले गए। टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया। विराट कोहली से लेकर शुभमन गिल तक ने मैच में शानदार पारी खेली।
भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन बनाकर बता दिया कि वो ये मैच जीतने के लिए क्या कुछ कर सकते हैं। इसके बाद टीम इंडिया को गेंदबाजों का भी साथ मिला और बुमराह-अश्विन और जडेजा की तिकड़ी ने बांग्लादेश की हार तय कर दी।