पूर्वांचल
काऊमैन ने पेश की मानवता की मिशाल,चहुंओर सराहना
भदोही। औराई तहसील क्षेत्र के भगवानपुर-महराजगंज निवासी और काऊमैन सुशील मिश्रा ने शुक्रवार को मानवता की मिशाल पेश कर सराहना के पात्र बने। लोगों ने बताया कि लगभग 24 घंटे पूर्व उगापुर-औराई मार्ग पर एक गाय की मौत किसी वाहन की टक्कर से हो गई थी जिसे हटाने के लिए कई बार तहसील, ग्राम पंचायत, ब्लाक स्तर पर हुई लेकिन किसी की ओर से मृत गाय का निस्तारण नहीं कराया जा सका जिससे आवागमन भी बाधित हो रहा था। काऊमैन से विख्यात सुशील मिश्रा को जब जानकारी मिली तो वह मय जेसीबी उक्त स्थल तक पहुंच कर मृत गाय को हटवाते हुए गडढे में दफन कराया। काऊमैन ने चिंता जताई कि गत 10 वर्षों में जिला पशु संरक्षण समितियां क्रियाशील होकर अब तक करोड़ों रूपये सिर्फ बेसहारा पशुओं के नाम पर खर्च कर दिया। जब ऐसी परिस्थितियां सामने होती हैं तब कोई जिम्मेदार नहीं दिखता। जबकि ऐसे हालात छोटी-बड़ी सड़कें हो या अन्य स्थान सामने आते ही रहते हैं। गोवंश के प्रति निर्दयता को भांप कर उनहोंने यह संकल्प लिया कि इनके निस्तारण में वह न किसी से खर्च की उम्मीद करेंगे न सहयोग का। अपने निजी खर्च से जिले के कोने-कोने तक पहुंच कर निस्तारण कराते रहेंगे।