Connect with us

पूर्वांचल

कांस्य पदक विजेता राजकुमार और ललित को सीएम योगी ने किया सम्मानित

Published

on

गाजीपुर (खानपुर) । जनपद के करमपुर पहुँचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांस्य पदक विजेता राजकुमार पाल और ललित उपाध्याय के सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिरकत किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जनसैलाब का अभिवादन करते हुए कांस्य पदक विजेता राजकुमार पाल और ललित उपाध्याय को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं प्रदेश सरकार और प्रदेश की जनता की ओर से ललित उपाध्यक्ष एवं राजकुमार पाल का अभिनंदन करता हूं। प्रदेश के इन दोनों खिलाड़ियों ने ओलंपिक में देश का गौरव बढ़ाया है। पेरिस ओलंपिक में देश के खिलाड़ियों ने अपने शौर्य का प्रदर्शन कर देश का गौरव बढ़ाया है। ओलंपिक में देश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। प्रदेश सरकार ललित उपाध्यक्ष राजकुमार पाल को एक-एक करोड़ देगी। इसके अलावा ओलंपिक में भाग लेने वाले यूपी के सभी खिलाड़ियों को 10-10 लाख देंगे। लखनऊ में भी ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

सीएम योगी ने ओलंपिक खिलाड़ियों के परिजनों को किया सम्मानित – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजीपुर के मेघबरन सिंह स्टेडियम पहुंचे सीएम मेघबरन सिंह स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के मंच से लोगों का अभिवादन किया ओलंपिक राजकुमार पाल और ललित उपाध्याय के सम्मानित समारोह कार्यक्रम में शिरकत किया। सीएम ने मंच पर ओलंपिक खिलाड़ी ललित कुमार उपाध्याय और राजकुमार पाल से मुलाकात किया ।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ओलंपिक खिलाड़ी ललित उपाध्याय को सम्मानित किया। ललित उपाध्याय के माता-पिता को भी सीएम ने सम्मानित किया। इसके बाद ओलंपिक खिलाड़ी राजकुमार पाल को सम्मानित किया तथा उनके परिवार को भी सम्मानित किया। राजकुमार की मां व दोनों भाइयों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद मेघबरन सिंह स्टेडियम के कोच व खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया।

खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार कर रही काम –

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले ललित उपाध्याय के माता-पिता की साधना का नतीजा है कि वह आज इस मुकाम पर हैं ।राजकुमार पाल की मां की साधना है कि उन्होंने देश का मान बढ़ाया। ललित उपाध्याय पहले ही डिप्टी एसपी हो चुके हैं।‌

राजकुमार पाल का भी अब नंबर है यह भी डिप्टी एसपी होंगे। खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को सरकार लगातार वित्तीय सहायता दे रही है सरकार हर गांव में खेल का मैदान बनाएगी । सरकार प्रदेश के हर जिले में स्टेडियम बनाने का काम करेंगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa