Connect with us

गाजीपुर

कांशीराम आवास के पास कूड़ा डंपिंग से बढ़ी परेशानी

Published

on

पालिका की लापरवाही से बदबू और बीमारियों का संकट, MRF सेंटर होते हुए भी नहीं पहुंच रहा कूड़ा

जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित कांशीराम आवास के पास नगर पालिका द्वारा प्रतिदिन कूड़ा डंप किया जा रहा है। इस कारण इलाके में गंदगी का अंबार लग गया है। चारों तरफ फैली बदबू से आसपास रहने वाले लोगों का जीवन दूभर हो गया है। स्थिति यह है कि राहगीर भी इस मार्ग से गुजरते समय नाक पर रूमाल रखकर निकलते हैं।

गंदगी से बढ़ रही स्वास्थ्य समस्याएं

स्थानीय लोगों का कहना है कि कूड़े के ढेर से मच्छर और मक्खियां बड़ी संख्या में पनप रही हैं। बरसात के दिनों में पानी भर जाने पर यह समस्या और गंभीर हो जाती है। इससे डेंगू, मलेरिया, टायफाइड और डायरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

Advertisement

एमआरएफ सेंटर बेकार साबित

नगर पालिका ने फुल्ली गांव के पास एमआरएफ सेंटर (Material Recovery Facility) बनाया है, जहां शहर का कचरा प्रोसेस कर निस्तारित होना था। लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि पालिका कर्मचारी वहां तक कचरा ले ही नहीं जाते। अगर सेंटर बना है तो उसका उपयोग क्यों नहीं हो रहा? कूड़ा हमारे घरों के सामने डालना बंद होना चाहिए।

राहगीरों की मुश्किल

कांशीराम आवास से होकर स्टेशन बाजार जाने वाला यह मार्ग व्यस्त रहता है। प्रतिदिन सैकड़ों लोग यहां से गुजरते हैं। लेकिन कचरे के ढेर से बदबू और संकरी हुई सड़क के कारण लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। गाड़ी रोककर सांस रोकनी पड़ती है। यह जगह नगर पालिका की लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण है। लोगों ने कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Advertisement

कांशीराम आवास के पास कूड़ा डंपिंग अब केवल स्वच्छता की समस्या नहीं रही, बल्कि यह जन-स्वास्थ्य संकट का रूप ले चुकी है। अगर जल्द ही नगर पालिका ने इस पर ठोस कदम नहीं उठाए तो पूरे इलाके में गंभीर बीमारियां फैल सकती हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page